HomeElectric scooterTvs Iqube ST Electric scooter 2023 Detailed Review Tvs Iqube Range, warranty...

Tvs Iqube ST Electric scooter 2023 Detailed Review Tvs Iqube Range, warranty subsidy In Hindi

TVS iQube Electric ST एक जबरजस्त Popular इलेक्ट्रिक स्कूटर है यह Tvs company ने डिजाईन किया है जो हमारे प्रयावरण को सुरक्षित रखता है क्युकी आप जानते होंगे की पेट्रोल या डीजल से चलने वाली जितनी भी गाड़िया है वह हर दिन कितना हमारे प्रयावरण को प्रदूषित करता है |

इसीलिए TVS Electric ने आपके लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने का वादा किया है जिसका नाम TVS iQube ST है इस E-scooter में आपको 4.4 kW electric motor लगाया गया है जो 82 KMPH की top speed देखने को मिलेगा |

इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 1 फुल चार्ज में 145 किलोमीटर का रेंज मिल जाता है और इस scooter को फुल charge करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है | इसके साथ इसमें आपको LED light , Digital instrument cluster और Usb charging port देखने को मिलेगा |

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Specification (स्पेसिफिकेशन)

Table of Contents

(1) TVS iQube ST Electric Scooter

एक जबरजस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो TVS motor company ने इसे लॉन्च किया है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको शहरी क्षेत्र के लिए 100% बैटरी वाला स्कूटर ( scooter ) है और यह scooter से आप आपने शहर को प्रदुषण रहित बना सकते है जिससे आप अपने आने वाले पीढ़ी को स्वस्थ रहने का वरदान दे रहे होगे |

(2) Engine and Transmission ( इंजन और ट्रांसमिशन )

TVS iQube ST Electric Scooter में आपको 4.4 KW का BLDC HUB Motor लगाया गया है जिस वजह से इस E-scooter से आप 82 KMPH की Topspeed देखने को मिल जाएगा | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्वचालित ट्रांसमिशन (automatic transmission) के साथ 140 Nm peak torque देखने को मिलेगा जो आपके राइड को असान और आरामदायक बनाती है |

Motor4.4 KW BLDC HUB Motor
TopSpeed82 KMPH
Torque140 Nm peak torque

(3) Fuel and Performance ( फ्यूल और पेर्फोमांस )

TVS iQube ST Electric Scooter में आपको High Quality का Lithium-Ion battery लगाया गया है जिसकी कैपेसिटी 4.56 KWh है और आप इस लिथियम आयन बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे लगेगा लेकिन आपको घर में 5 ampere के सॉकेट में ही चार्ज लगाना होगा | जब यह Electric scooter फुल चार्ज हो जाए तो आप इससे 145 किलोमीटर का रेंज पा सकते है

Battery4.56 KWh
Charging Time 5 hours
Charger socket 5 ampere socket

(4) Charging ( चार्जिंग )

इस scooter में आपको बिल्ट-इन चार्जर (built-in charger) के साथ आता है जिससे आपको अपने घर में आसानी से charge कर पाएंगे लेकिन आपको 5A के socket में चार्ज लगाना पड़ेगा तभी आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 घंटे में फुल चार्ज कर पाएंगे | इसके साथ इसमें आपको पुनर्योजी ब्रेकिंग सिस्टम ( regenerative braking system ) मिलता है जिससे आप जब भी ब्रेक लगाते है उस समय आपका बैटरी का चार्ज (charge) बचती है |

charging Time 5 Hours
charger socket5 Ampere socket

आप चाहे तो Ampere primus के बारे में पढ़ सकते है | click kare

(5) Dimensions & Capacity ( डायमेंशन और कैपसिटी )

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लम्बाई – 1800 mm , चौड़ाई – 700 mm और ऊचाई – 150 mm है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस (ground clearance) – 150 mm और सीट की ऊचाई 750 mm है जिस वजह से आपके घर में अगर कोई ज्यादा weight वाला ब्यक्ति रहता है तो वह व्यक्ति भी इस electric scooter को आसानी से चला सकते है |

TVS iQube ST Electric Scooter का कर्ब वेट (kerb weight) यानि की scooter का वजन 125 किलोग्राम देखने को मिलेगा इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप 150 किलोग्राम का लोड कैरिंग कैपेसिटी ( Load carrying capacity ) देखने को मिलेगा लेकिन आप 150 KG तक का वजन लेकर आसानी से चल पाएंगे |

लम्बाई1800 mm
चौड़ाई700 mm
ऊचाई150 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस150 mm
सीट की ऊचाई750 mm
कर्ब वेट125 किलोग्राम
लोड कैरिंग कैपेसिटी150 किलोग्राम

(6) Wheels, Tyres and Brake ( व्हील , टायर और ब्रेक )

TVS iQube ST Electric Scooter में आपको 12-inch पहिया लगाया गया है और इसमें आपको तुबलेस टायर देखने को मिलेगा | जिसमे आपको आगे की और डिस्क ब्रेक ( Disc Break ) और पीछे की और ड्रम ब्रेक ( Drum Break ) देखने को मिलेगा | लेकिन दुखी ना हो आपको इसके ब्रेक से किसी भी तरह का कोई भी दिककत नहीं होगा और आप आसानी से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जहा – चाहे वहा आसानी से E-scooter को रोक पाएंगे |

व्हील12-inch व्हील
टायर तुबलेस
फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
पीछे ब्रेक ड्रम ब्रेक

(7) Electricals ( इलेक्ट्रिकल )

इस scooter में आपको बहुत सारे एडवांस फीचर मिलते है जैसे LED headlights, taillights और turn indicator देखने को मिलेगा जिससे आप अगर रात को यह इलेक्ट्रिक स्कूटर चलाएगे तब आपको किसी भी तरह का ना दिखने का कोई भी प्रॉब्लम ना हो इसलिए इसमें आपको अच्छे क्वालिटी का सारे में LED का इस्तेमाल किया गया है | इसके साथ TVS iQube ST Electric Scooter में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा जिसमे आप बहुत सरे feature देख सकते है जैसे – स्पीड, बैटरी लेवल, समय और रेंज देख पाएंगे |

इसके अलावा इसमें GPS-enabled के smart connectivity वाले feature भी देखने को मिलेगा जिसमे आप इसका लोकेशन , बैटरी स्टेटस , तारीख (date) देख पाएँगे |

इन सभी स्पेसिफिकेशन के साथ TVS iQube ST Electric Scooter आपके लिए एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है |

HeadlightsLED
taillightsLED
turn indicatorLED
GPS-enabledYes
smart connectivityYes
Location , Battery status & Date Yes

इससे पहले अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जाएगे तब आपको कुछ जरुरी चीज लेकर जाना होगा अगर आपके पास हेलमेट है तो आप अपना हेलमेट ले कर जाए नहीं तो traffic chalan कट जाएगा किस्मत ख़राब हो तो एक्सीडेंट हो सकता है इसीलिए 1000, 1500 के लिए अपने परिवार से दूर होना चाहते हो तो आप बिना हेलमेट लिए जाओ और नहीं तो अगर आप अपने परिवार से प्यार करते हो तो हेलमेट , ग्लव्स लेकर जाए अगर नहीं है तो निचे लिंक दिया हुवा है चेकआउट कर सकते है |

आपके लिए Amazon से कुछ जरुरी सामान जो आपका काम आएगा |

Best Certified HelmetBest Quality Certified Helmet

Best Certified PolishBest Bike & Scooter Polish

Bike & scooter CoverBike & Scooter Cover


Best Certified USB Cable – Best USB Cable
Best mobile holder- Best Mobile holder


Tool Kit – Bike & Scooter Tool Kit
Best Certified Gloves – Half Hand Glove

यह सारे लिंक आपको Amazon के trusted website में ले जाएगी जहा आप हेलमेट और इसके साथ बहुत सरे सामानों को आसानी से खरीद पाओगे |

फुल अपडेट के लिए मेरे Telegram channel को subscribe कर सकते है |

Telegram को subscribe कर्रे |

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Features ( फीचर्स )

Tvs iqube ST Electric Scooter के फीचर की बात की जाए तो इसमें आपको बहुत सारे feature देखने को मिलते है | जैसे – स्मार्टकनेक्ट टेक्नोलॉजी (Smartconnect technology), जियो-फेंसिंग (geo-fencing), रीजेनरेटिव ब्रेकिंग (regenerative braking), ट्यूबलेस टायर्स (tubeless tyres), एलईडी हेडलाइट्स (LED headlights), एलईडी टेललाइट्स (LED taillights) टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (turn-by-turn navigation), ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth connectivity)और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट (USB charging port) देखने को मिलेगा |

scooter के स्टाइल की बात की जाए तो यह scooter में aerodynamic styling देखने को मिलेगा और यह एक पूरी तरह Electric scooter है जिसमे आपको इंजन ट्रांसमिशन में आपको कोई भी किसी भी तरह का गियर बॉक्स नहीं मिलेगा जिससे आपको इसे चलाने में बहुत आसानी होगा क्युकी गियर को बार – बार बदलने की जरुरत पढ़ती है जिस वजह से बहुत सारे लोगो को पेट्रोल बाइक चलाने में दिक्कत होती है |

Smartconnect technologyYes
Geo-fencingYes
Regenerative brakingYes
Tubeless tyresYes
LED headlightsYes
LED taillightsYes
Turn-by-turn navigationYes
Bluetooth connectivityYes
USB charging portYes
Aerodynamic stylingYes
Gear Box No

आप चाहे तो Bgauss c12 electric scooter के बारे में पढ़ सकते है | click kare

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Mileage ( माइलेज )

Tvs iqube ST Electric Scooter के माइलेज की बात की जाए तो मैंने ऊपर ही लिखा है की इस इलेक्ट्रिक scooter में आपको 4.56 KWH Lithium Ion Battery लगाया गया है जिससे चार्ज करने में 5 घंटे का समय लगता है और आप जब फुल charge लेंगे तब आपको 145 किलोमीटर का range देखने को मिलेगा |

लेकिन इसकी True Range की बात की जाए तो कम से कम 130 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर का range आसानी से पा सकते है कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा |

Battery 4.56 KWH Lithium Ion Battery
Charging Time5 Hours
Range145 KM
True Range 130 KM To 135 KM

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter riding mode ( रीडिंग मोड )

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2 riding mode देखने को मिलते है | 1. Eco mode 2.Power mode

  1. Eco mode में आपको लगभग 135 किलोमीटर का range मिल जाएगा लेकिन इसमें इसकी top speed निर्धारित यानि की 45 से 50 KMPH होगा |
  2. Power mode में आपको लगभग 75 KMPH की top speed से चला सकते है और इस speed से चलने पर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक फुल चार्ज में लगभग 90 किलोमीटर से लेकर 100 किलोमीटर का range पा सकते है |

लेकीन कभी – कभी Range थोडा सा कम देखने को मिलेगा क्युकी कभी रोड ज्यादा ख़राब हो , आप ज्यादा वजन लेकर चल रहे हो , electric scooter को सही चार्जर से चार्ज नहीं कर रहे हो, पूरी रात चार्ज कर रहे हो इन सभी फैक्टर से आपका इलेक्ट्रिक scooter का range कम होता दिख जाएगा |

Eco Mode 135 किलोमीटर रेंज
Eco mode Topspeed 45 से 50 KMPH
Power Mode 90 से 100 किलोमीटर रेंज
Power Mode top speed 75 KMPH

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter motor ( मोटर )

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter motor के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 4.4 KW BLDC HUB Motor लगाया गया है और इसमें आपको IP-67 water resistance का प्रोटेक्शन मिलता है जिससे आपको इसमें किसी भी तरह का पानी से कोई भी Damage नहीं होगा |

Motor4.4 KW BLDC HUB Motor
Water ProtectionIP-67 water resistance

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Top speed ( टॉप स्पीड )

Tvs iqube ST Electric Scooter की top speed 82 KMPH की देखने को मिलेगा लेकिन इसकी True Topspeed 75 KMPH की देखने को मिलेगा यह कह सकते है की आप इस scooter का इतना top speed से चला सकते है इससे ज्यादा के top speed से ज्यादा नहीं जा पाओगे |

इसके speed को आप इसमें 2 mode से adjust कर सकते हो जैसे की मैंने ऊपर लिखा है की इसमें 2 mode है | 1. eco mode – 45 KMPH 2. Power mode – 75 KMPH की top speed मिलेगि |

इसके अलावा, TVs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल-होल्ड फीचर भी है, जिसे हिल पर स्कूटर को स्मूदली स्टॉप और स्टार्ट कर सकते है। ये फीचर स्कूटर के मोटर को हाई टॉर्क प्रोवाइड करता है, जिसे हिल क्लाइंब करना भी आसान हो जाता है।

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Colours ( कलर )

Tvs iqube ST Electric Scooter के colors के बारे में बात की जाए तो इसमें आपको 4 colours variant देखने को मिलेगा | 1. starlite blue glossy 2. Titanium grey matte 3. Coral sand glossy 4. Copper bronze matte

Colour
1. starlite blue glossy
2. Titanium grey matte
3. Coral sand glossy
4. Copper bronze matte

Red colors में यह स्कूटर बहुत ही ज्यादा attaractive दीखता है जिससे आपको इसे चलाने में बहुत ही मजा आने वाला है और White color electric scooter – Red color इलेक्ट्रिक scooter से ज्यादा शानदार दीखता है मुझे सफ़ेद रंग बाइक और स्कूटर पसंद है | आपका क्या कहना है comment कर सकते है |

Top 5 Electric scooter के बारे में पढ़े Click kare

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Price ( प्राइस )

Tvs iqube ST Electric Scooter एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे भारत में बहुत सारे लोगो ने पसंद किया है शायद आपको भी यह इलेक्ट्रिक scooter पसंद है तभी आप इस ब्लॉग को अभी तक पढ़ रहे हो |

बात की जाए इसके प्राइस के बारे में तो सबसे पहले जब आप इस scooter को खरीदने जाएँगे तब आपको Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Ex-showroom price – 1.25 लाख , सिर्फ showroom का कीमत है इसके अलावा इसमें आपको RTO, Insuranse और other Expensive अलग से देना पड़ेगा |

जिसमे आपको RTO- 6 हजार से 7 रुपया तक लगेगा , Insuranse – लगभग 5 हजार रुपया लगेगा और other expensive – 500 रुपया लगेगा | यानि की total price देखा जाए तो लगभग 1,36,500 रुपया आपको इस scooter को खरीदने के लिए देने होंगे |

Ex-showroom priceरु 1,25,000
RTOरु 6,000
Insuranseरु 5,000
Other Expensiveरु 500
Totalरु 1,36,500

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Break ( ब्रेक )

Tvs iqube ST Electric Scooter के ब्रेक की बात की जाए तो इसके आगे की और डिस्क ब्रेक लगाया गया है इसके साथ इसके पीछे की और ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है और यह स्कूटर CBS system में यानि की combine breaking system में काम करता है |

जब आप ब्रेक लगाते है तब आपको इसमें एक फीचर देखने को मिलता है जिसमे जैसे ही आप ब्रेक लगाते है तो आपका Battery का power थोडा सा charge बचता है जिससे आपको थोडा सा और भी ज्यादा Battery backup मिलेगा |

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Light ( लाइट )

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter light की बात की जाए तो इसमें आपको जितनी भी light है वह सारे LED light लगाया गया है जिससे आपको रात में ड्राइविंग करने में कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा |

HeadlampLED
TailLight LED
Turn Indicator Light LED

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter suspension ( सस्पेंशन )

इस Electric scooter में आपको इसके suspension के बारे में जान लेना चाहिए क्युकी यह भी इसका एक important फैक्टर होता है इसके आगे की और Telescopic soccer लगाया गया है और पीछे की और Hydrolick suspension लगाया गया है जो spring नुमा soccer पीछे की लगाया गया है |

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Boot space ( बूट स्पेस )

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की Boot space आपको इसके सीट के निचे देखने को मिलता है जो की 32 लीटर का Storage देखने को मिलेगा जिसमे आप अपने जरुरी सामान को सुरक्षित रख सकते है जैसे की हेलमेट, स्कूटर चार्जर , मोबाइल चार्जर और डॉक्यूमेंट रख सकते है |

इसी स्टोरेज में आपको एक USB charging point देखने को मिलता है जिससे आप अपने Mobile को आसानी से चार्ज कर पाएंगे | लेकिन आप अपने mobile को charge लगाकर छोड़कर मत जाना क्युकी mobile चोरी भी हो सकता है क्युकी जितना भी Technology आगे बढ़ रही है उसी तरह चोर लोग भी एडवांस हो रहे है इसीलिए सावधानी से आप अपना important सामान का रक्षा स्वयं करे|

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Display ( डिस्प्ले )

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 17.78 centimeter के TFT डिस्प्ले लगाया गया है जिसमे आपको Touch screen function , play/pause Music , social media notification , incoming call alert , side stand status ,Low Battery status & Full Battery status , DTE ( Distance To Empty ) , Park assist , Reverse mode indicator , Incognito mode , Geo fencing , Anti-Theft Alarm, Live Location status, Regenerative Breaking , Flip Key with Led Torch , Plug in charger offboard , Ble Helmet , Ble speaker , Crash & Fall Alert .

Warranty

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter warranty को देखा जाए तो इसमें आपको 3 Years और 50,000 किलोमीटर का warranty देखने को मिलते है | आप सोच रहे होंगे की 3 years और 50,000 KM का क्या माज़रा है |

तो में बता दू की अगर आप 2 साल 9 महीने में अगर 50,000 km चला लेते हो तो आपका warranty उसी समय Expire हो जाएगी और अगर आप 3 साल तक 50,000 किलोमीटर नहीं चला पाते है तो आपको फुल 3 years का warranty मिलेगि |

warranty 3 years or 50,000 KM
Battery3 years or 50,000 KM
Motor3 years or 50,000 KM

FAQ

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कितनी है?

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 145 किलोमीटर देखने को मिलेगा |

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम भार क्षमता कितनी है?

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम भार क्षमता लगभग 150 किलोग्राम तक का वजन लेकर आसानी से चला सकते है |

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने में कितना समय लगता है?

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज करने लगभग 5 से 5:30 घंटे का समय लगेगा |

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की शीर्ष गति ( top speed ) क्या है?

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की Top speed लगभग 82 KMPH की देखने को मिलेगा आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से लगभग 75 किलोमीटर प्रतिघंटे की topspeed से चला सकते है |

क्या Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर वाटरप्रूफ है?

जी हा Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर एक वाटरप्रूफ ( water proof ) scooter है जिसमे आपको Battery और Motor में IP 67 water resistance Protection देखने को मिलता है | अगर आपके scooter में पानी लगता है तब भी आपका इलेक्ट्रिक स्कूटर में कोई भी damage नहीं होगा |

क्या Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर वारंटी के साथ आता है?

हा Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 साल 50,000 किलोमीटर की वारंटी देखने को मिलता है | जिसमे Battery और motor दोनों में यह वारंटी देखने को मिलता है |

Tvs iqube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

Tvs iqube ST electric scooter की कीमत लगभग 1,36,500 रुपया है जो की on road price है | बात की जाए इसके Ex-showroom price- 1,25,000 रुपया इसके अलावा इसमें RTO – 6,000 रुपया और insurance – 5,000 रुपया लगेगा | इस वजह से इसका Total Price- 1,36,500 रुपया है |

आईक्यूब की बैटरी लाइफ कितनी है?

किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी का लाइफ साइकिल लगभग 7 से 9 सालो का रहता है इसीलए हम या आप मान सकते है की tvs Iqube ST electric scooter battery life cycle लगभग 8 साल तक रहेगी |

क्या हम iQube को रात भर चार्ज कर सकते हैं?

देखिए इसका सीधा-सीधा उतर है नहीं आप किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को रात भर चार्ज नहीं लगा सकते हो क्युकी यह scooter में battery लगी है जैसे आपके mobile में लगी रहती है और अगर आप अपने mobile को रात भर charge लगा कर छोड़ देते हो तो उसका battery जल्दी ख़राब हो सकता है | ऐसा ही यह scooter के साथ भी हो सकता है |

क्या iQube में GPS है?

जी हा आपको Tvs iqube ST Elecrtric Scooter में geo fancing नाम से इसमें Gps का option दिया गया है |

iQube ST की अंडर सीट क्षमता कितनी है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter की Under सीट स्टोरेज लगभग 36 लीटर देखने को मिलेगा जिसमे आप अपने जरुरी सामानों को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग में ला सकते है |

क्या iQube बैटरी रिमूवेबल है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter Non Removable battery के साथ आता है इसमें आपको फिक्स्ड बैटरी देखने को मिलेगा आप इसे बाहर नहीं निकल सकते है |

क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर को रोज चार्ज करना ठीक है?

जी हा Tvs iqube ST Elecrtric Scooter को आप रोज charge कर सकते है क्युकी अगर आपको charge करने का need है तो charge karo और नहीं है तो मत करो इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाला है |

आपका TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने पर कितने किलोमीटर चलता है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter लगभग 5 घंटा में फुल चार्ज कर पाएंगे और लगभग आसानी से लगभग 130 किलोमीटर ड्राइव कर सकते है |

यदि आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज पर छोड़ देते हैं तो क्या होता है?

देखिए ऐसे कुछ होगा नहीं आप charge पे लगाकर छोड़ सकते है लेकिन जरा सोचे अगर आप अपना mobile पूरी रात charge करते है तो आपका mobile का बैटरी धीरे-धीरे कमज़ोर हो जाता है इसीलिए हो सकता है की अगर आप बार बार scooter को रात भर charge लगाएगे तो हो सके इसके बैटरी में भी प्रॉब्लम आ सकती है | यह मेरा मानना है |

क्या iQube फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter में आपको fast charging का support मिलता है जिसमे लगभग 3 घंटे में फुल charge कर पाएंगे लेकिन मै कहू तो आपको नार्मल charger से ही इस electric scooter को चार्ज करना चाहिए |

iQube कितना भार उठा सकता है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter लगभग 150 किलोग्राम का वजन लेकर आसानी से चल सकते है कोई भी प्रॉब्लम नहीं होने वाला है |

इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सबसे अच्छा चार्जिंग टाइम क्या है?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने के लिए सबसे अच्छा चार्जिंग टाइम लगभग 10 से 20 % चार्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर में बचा हो तभो आप इसे चार्ज लगाए नहीं तो हो सके अगर आप बार – बार 50 से 70 % बचे charge के बावजूद अगर आप चार्ज लगते हो तो धीरे- धीरे बैटरी कमज़ोर हो जाएगी |

क्या हम iQube में संगीत चला सकते हैं?

जी हा आप Tvs iqube ST में संगीत चला सकते है इसमें यह feature दिया गया है आप आसानी इसमें song या कहा जाए गाना सुन पाओगे |

आई क्यूब की हाई स्पीड क्या है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter की top speed लगभग 82 KMPH की देखने मिलेगी लेकिन अगर True topspeed की बात की जाए तो आप लगभग 75 किलोमीटर के speed में यह इलेक्ट्रिक scooter चला पाएंगे |

क्या 2 लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत पर सवारी कर सकते हैं?

जी हा बिलकुल आप Tvs iqube ST Elecrtric Scooter में 2 सवारी लेकर चल सकते है इसमें कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगा लेकिन अगर आप 3 सवारी लेकर चलते है तब आपको प्रॉब्लम हो सकता है आपका Traffic chalan कट सकता है | हमारे भारत देश में 2 सवारी के लिए कोई भी प्रॉब्लम नहीं होता है |

आईक्यूब में कितनी बैटरी हैं?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter में सिर्फ एक battery लगाई है जो 4.56 kwh lithium ion battery देखने को मिलेगी लेकिन एक ही battery इस इलेक्ट्रिक scooter के लिए काफी है आपको इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी आप इसे एक फुल charge में लगभग 130 किलोमीटर का रेंज पा सकते है |

आईक्यूब का अधिकतम टॉर्क क्या है?

Tvs iqube ST Elecrtric Scooter में आपको 140 nm टॉर्क देखने को मिलेगा |

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular