BGAUSS C12 एक जबरदस्त और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कई सुविधाओं ( specification & features ) के साथ आता है जो इसे इलेक्ट्रिक बाजार में सबसे अनोखा बनाता हैं। Bgauss c12 Electric scooter एक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर और शानदार बैटरी के साथ आती है | इसके शानदार motor की वजह से आप इसमें आरामदायक सवारी का अनुभव ले पाएंगे । इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह महज 8.5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।Bgauss c12 में जियोफेंसिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट डायग्नोस्टिक्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
इस e-scooter में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और बैटरी स्थिति (status) देखने को मिल जाता है। जिस वजह से यह Electric Scooter आपके लिए Best E-scooter हो सकती है |

BGAUSS C12 (Specification):
BGAUSS C12 Motor and transmeter
BGAUSS C12 1900W इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित है जो 2500W का पीक पावर ( peak power ) आउटपुट प्रदान करता है। मोटर एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम से जुड़ा हुआ है जो एक चिकनी और शोर रहित या कहा जाए बिना किसी आवाज हुए आप इस e-scooter चला सकते है। Bgauss c12 electric scooter top speed टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है और यह e-scooter 18 डिग्री तक की ग्रेडिएंट के झुकाव पर आसानी से चल सकता है।

Bgauss c12 Fuel and Performance
यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसीलिए BGAUSS C12 को चलाने के लिए किसी भी ईंधन ( Petrol ) की आवश्यकता नहीं होती है। क्युकी Bgauss e-scooter में लिथियम आयन बैटरी लगाई गयी है और इसी lithium ion battery पर यह scooter चलती है |
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई गयी Lithium ion battery की क्षमता 3.2 Kwh है। जिस वजह से इस बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 6-7 घंटे का समय लगता है और एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 143 किलोमीटर का सफ़र कर सकते है |
लेकिन Bgauss c12 electric scooter की True range देखा जाए तो आप इस electric scooter से 120-125 किलोमीटर तक का आसानी से Range पा सकते है | क्युकी scooter को कई लोग एक mode में तो चलाने वाले नहीं है इसीलिए इसका range थोडा ज्यादा तो थोदा कम देखने को मिल सकता है |

Bgauss c12 Battery and Charging Details
BGAUSS C12 इलेक्ट्रिक स्कूटर में Fix Lithium Ion Battery लगाई गयी है और आप इस बैटरी को निकाल सकते है | क्युकी company ने इसमें Removal Battery setup किया है और तो और इस Electric Scooter के Battery का (weight) वजन लगभग 20 किलोग्राम है | इसके साथ आपको इस scooter को charge करने के लिए आपको 10 Ampere का Normal charger देखने को मिलता है जिससे आप इस इलेक्ट्रिक scooter की battery को 6-7 घंटे में फुल charge कर पाएंगे |
Battery and charger Warranty
Battery और Carger की Warranty को देखा जाए तो इसमें आपको 36,000 किलोमीटर या 3 साल की warranty देखने को मिल जाएगा |

Suspension
Bgauss c12 की Suspension की बात की जाए इसके आगे की और Telescopic soccer देखने को मिलता है और पीछे की और Hydrolick shock absorber , spring नुमा soccer देखने को मिलता है | जो बहुत पहले से इसी तरह का soccer आपको देखने को मिलता है | soccer में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन देखने को नहीं मिलेगा लेकिन यह soccer अभी के लिए best soccer माना जाता है |
Dimension and Weight
Bgauss C12 की लम्बाई , चोड़ाई और वजन की बात की जाए तो इसमें आपको लम्बाई ( Length ) 1850 mm, चोड़ाई a ( width ) 710 mm, और ऊचाई ( height ) 1160 mm का देखने को मिलेगा |
इसके अलावा Ground clearance 160 mm और kerb weight 110 किलोग्राम (kg) देखने को मिलेगा और तो और सीट की Height यानि की उच्चाई 750 mm देखने को मिलेगा |

Bgauss c12 Wheels, Tyres, and Brakes
Bgauss C 12 में आपको Alloy wheels देखने को मिलता है इसके साथ इसमें आपको Tubeless tyre लगाया गया है और तो और front tyre 90/90-12 साइज़ का टायर लगा हुवा है और पीछे की और 110/90-10 साइज़ का टायर लगाया गया है |
Brake की बात की जाए तो सी इलेक्ट्रिक scooter में आपको आगे और पीछे दोनों में Drum Break देखने को मिलता है जो अभी के समय थोडा सा breaking system को कमज़ोर दिखाता है लेकिन Bgauss company को 5 हजार रुपया अलग से एक्सट्रा लेकर Disk Break का option देना चाहिए | इसमें आपकी क्या राय है आप comment कर सकते है |
साथ ही इसके breaking system में CBS system का इस्तेमाल किया गया यानि की combine breaking system जो ब्रेक को powerfull बनाती है इसके साथ आपको scooter को रोकने में किसी भी तरह Problem नहीं होगा क्युकी CBS एक नई technology है जिस वजह से आपको थोडा मजा भी आने वाली है |
Miscellaneous
BGAUSS C12 electric scooter में आपको Best Quality के battery के साथ LED headlamps, Digital instrument console, USB charging port, Anti-theft alarm, और Keyless entry देखने को मिलते है जो इसके Feature के रूप में जान सकते है |

यह भी पढ़े Top 5 Electric scooter with Removable Battery
Bgauss c12 Colors
Bgauss c12 Electric Scooter manually 3 रंगों में देखने को मिलेगा जिसमे Blue, White, और Grey color है यही तीन कलर्स में यह e-scooter आपके nearest Bgauss के showroom में देखने को मिलेगा |
आपके लिए Amazon से कुछ जरुरी सामान जो आपका काम आएगा |
Bike & Scooter Cover
Best USB Cable
Best Mobile holder
Bike & Scooter Tool Kit
Half Hand Glove

BGAUSS C12 Feature
BGAUSS C12 Features:
- Stylish and Futuristic Design
- Digital Speedometer, Trip Meter, and Battery Status Indicator
- Advanced Features like Geo-fencing, Anti-theft Alarm, Remote Diagnostics, and Smartphone Connectivity
- Telescopic Front Suspension and Hydraulic Rear Suspension
- 12-inch Alloy Wheels with Tubeless Tires
- Disc Brake at the Front and Drum Brake at the Rear
- Smart Motor Technology: BGAUSS C12 E-scooter में आपको समार्ट मोटर देखने को मिलेगा जो आपको ख़राब से ख़राब रास्तो में Smooth ride का अनुभव दिलाएगी और तो और चलते समय इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से किसी भी तरह का दूसरा sound सुनाई नहीं पड़ेगी यानि की सीधा – सीधा कहा जाए Smooth ride के साथ Noiseless Ride आपको मिलेगा |
- Reverse Gear: इस electric scooter में आपको Reverse Gear system का option भी देखने को मिलता है जिससे आपको पर्किंग में लगाने के लिए scooter को forcefully पीछे करने की जरुरत नहीं पड़ेगी | आप reverse gear के माध्यम से आसानी से इस electric scooter को पार्क कर पाएंगे |
- LED Headlights and Taillights: इस Electric scooter में आपको सभी तरह के Light system में LED का इस्तेमाल किया गया है चाहे वह headlamp हो indicator हो यह फिर Break light हो आपको इसके Quality में कोई भी compermised नहीं किया गया है |
- Digital Instrument Cluster: BGAUSS C12 में आपको digital instrument cluster यानि की हैंडल के पास डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलेगा जिसमे आप speed , Battery status , Riding mode , Tripmeter और Time भी देख सकते है |
- Regenerative Braking System: The electric scooter comes with a regenerative braking system that charges the battery while braking.
- Anti-Theft Alarm: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में anti-Theft alarm का option भी देखने को मिलता है जिससे अगर कोई ब्यक्ति आपके स्कूटर में unauthorised यानि की किसी भी तरह का छेड-छाड़ होती है तो आपको तुरंत आपके mobile में सूचित करती है | इसके अलावा यह आवाज भी करने लगती है आपने कभी ना कभी बैंक की siaren की आवाज सुनी ही होगी कुछ इसी तरह से इलेक्ट्रिक scooter में भी आवाज होने लगेगी |
- Keyless Start: BGAUSS C12 में आपको Keyless Start का option देखने को मिल जाएगा जिससे आप अपने mobile का इस्तेमाल करके इस electric scooter को Start और stop कर सकते है और आने वाला समय में इसमें आपको अपडेट भी देखने को मिल जाएगा |
- Multiple Riding Modes: इस electric scooter में आपको 4 mode देखने को मिलेगा जिसमे 1.Eco mode 2.sports mode 3.Turbo mode और 4. Reverse mode यही 4 mode आपको देखने को मिलते है जिसमें आप इस scooter को अलग – अलग speed के साथ चला सकते है लेकिन ध्यान रहे eco mode में range ज्यादा और Turbo mode में range कम देखने को मिलेगा |
- Remote Diagnostics: इस scooter को आप Remote के माध्यम से भी Oprate कर सकते है जिसमे start और stop , feature और scooter के perfomance को मोनिटर कर सकते है इसके साथ कब आपको क्या बनाना होगा उसका भी इनफार्मेशन रिमोट के माध्यम से जान सकते है |
- Mobile Charging Point: इसमें आपको अपने Mobile को charge करने के लिए USB Charging point की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी जिससे आप अपने फ़ोन को आसानी से कही भी charge कर पाएंगे |
- Comfortable Seat: इस scooter के सीट को भी बहुत बारीकी से design किया गया है और इस सीट को कोम्फोर्ताब्ले बानने के लिए अच्चा रुई जो फैक्ट्री में बनाई जाती है उसका इस्तेमाल से इस scooter का सीट बने गया है | जो आपको इस scooter को चालते समय एक अच्चा फीलिंग देगा ताकि आप Long journey आसानी से कम्पलीट कर सके |

यह भी पढ़े Ampere primus electric scooter
Bgauss c12 Price
देखिये Bgauss company ने Bgauss c12 electric scooter का price या कहा जाए इसकी कीमत तो Bgauss कंपनी ने इसका Ex-showroom Price – 97,999 रुपया है |
लेकिन जब आप खरीदने जाएँगे तब आपको इसमें Insurance – 6,500 रुपया और RTO-2,500 रुपया अलग से देना पड़ेगा | इसीलिए Bgauss c12 Electric Scooter की टोटल कीमत लगभग 1,06,999 रुपया हो जाएगी | देखिये यह कीमत फ़िलहाल मुंबई से ली गयी है | लेकिन कई अलग – अलग राज्यों में इसकी कीमत ज्यादा और कम हो सकती है | इसीलिए खरीदने से पहले आप इसकी proper price जान और समझकर ख़रीदे |
Bgauss c12 booking process
अगर आप Bgauss c12 e-scooter को खरीदने के लिए प्लान बना चुके है तब आपको Bgauss company के original website से इस scooter को ऑनलाइन मात्र 499 में बुक कर सकते है ध्यान रहे आप जब भी बुक करे तो company के original website से ही करे ताकि आपका पैसा बर्बाद ना हो | इसिलिए मै company का website link दे रहा हु आप देख सकते है | Bgauss original website
इसका दूसरा option भी है क्युकी बहुत सारे लोग ऑनलाइन पैसा देने से डरते है तो इसका सीधा समाधान है की आप google में जाए और search करे – Bgauss showroom near me यह search आप google के map से भी कर सकते है |

Bgauss c12 warranty
देखिये bgauss c12 scooter warranty की बात की जाए तो इसमें आपको 3 साल की वारंटी ( warranty ) और 36,000 हजार किलोमीटर का राइड warranty देखने को मिलता है |
जरा इसे आप समझे अगर मान कर चले की आप इस scooter को 2 साल 5 महीने के अंदर 36,000 किलोमीटर चला लेते है तब आपका warranty समाप्त हो जाएगी | लेकिन अगर आप 3 साल तक 36,000 किलोमीटर नहीं चला पाते है तब आपका warranty फुल 3 साल तक रहेगी |
What is the on-road price of BGauss C12 in 2023?
bgauss c12 की on-road price – लगभग 1,06,999 रुपया है जिसमे Ex-showroom Price – 97,999 , Insurance – 6,500 रुपया और RTO-2,500 रुपया अलग से देना पड़ेगा | जिससे total price लगभग 1,06,999 रुपया है |
Which is better BGauss C12 or BGauss D15?
देखिए Bgauss c12 और Bgauss d15 में कोण अच्छा है इसको समझने के लिए आपका फुल comparison देखना होगा क्युकी 2 और 5 point से आप समझ नहीं पाएंगे |
What are the colour options of BGauss C12?
Bgauss c12 3 रंगों में देखने को मिलेगा जिसमे Blue, White, और Grey color है |
What are the key specifications of BGauss C12?
Bgauss c12 key Specification
Range-143 किलोमीटर
Battery-3.2 KWH lithium ion
Charging time-6 से 7 घंटे
Battery Weight-20 किलोग्राम
Motor- 2500 w PMSM motor
Top speed-50 KMPH
Which is the cheapest BGauss scooters in India?
Bgauss की सबसे cheapest scooter Bgauss A2 Electric scooter है जिसका price – 76,199 रुपया है |
What is the price range of BGauss ?
Bgauss c12 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 97,999 रुपया है लेकिन यह Ex-showroom कीमत है |
Which is the latest scooter launched by BGauss in India?
Bgauss company ने अभी – अभी Bgauss c12 Electric scooter ही नया- नया लॉन्च किया है |
Which is the best mileage bike in BGauss?
देखिए Bgauss company ने 4 electric scooter लॉन्च किया है जिसमे Bgauss A2, Bgauss B8 , Bgauss d15 और Bgauss c12 और इन 4 electric scooter में सबसे ज्यादा Range Bgauss c12 की है क्युकी आपने अभी ऊपर तो पढ़ा है की c12 का Range -143 किलोमीटर है |
Which are the most popular scooters of BGauss in India 2023?
Bgauss company के सबसे अच्छा electric scooter Bgauss c12 इलेक्ट्रिक स्कूटर है क्युकी इसमें रेंज 143 किलोमीटर देखने को मिलता है और तो और दुसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर से कीमत भी कम है |
[…] […]